न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगले साल बिहार के पटना में Metro शुरू हो सकती है. बताया जा रहा है कि इसके लिए रूट भी फाइनल कर लिया गया है. इस लक्ष्य को जल्द पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है. राज्य के नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने यह जानकारी मंगलवार को दी. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द बिहार सरकार मेट्रो प्रोजेक्ट के पहले चरण को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है. मलाही पकडी से इंटर स्टेट बस टर्मिनल तक इस प्रोजेक्ट के पहले चरण की शुरूआत की जाएगी.
मंत्री नविन के अनुसार कई अलग-अलग फेज बिहार में मेट्रो सेवा मिलेगी. पहले चरण में पीसीजी वन और पीसीजी टू वाले हिस्से को पूरा किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि पीसीजी थ्री और फोर को दूसरे चरण में पूरा किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार का पटना मेट्रो के विस्तारीकरण में 20 फीसदी शेयर होगा. इसके साथ ही 20 फीसदी केंद्र सरकार देगी. वहीं 60 प्रतिशत की फंडिंग जायका की ओर से भी हो रही है.
जायका की ओर से भी मिली अनुमति
मंत्री नवीन ने कहा कि जायका की ओर से भी अनुमति मिल गई है. इसके साथ ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जायका की ओर से फंडिंग आते ही काम में और तेजी आ जाएगी. इसके साथ ही सरकार का फोकस इस फेज के अलावा अन्य फेज पर भी है. सरकार चाहती है कि बिहार के लोगों को अन्य फेज का लाभ जल्द से जल्द मिल सके. मंत्री के अनुसार बिहार के कई अन्य शहरों में भी मेट्रो का विस्तारीकरण होना है. दरभंगा, भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर जैसे बड़े शहर इसमें शामिल है.
बन रहा है बाकी शहरों के लिए DPR
मंत्री नवीन की माने तो डीपीआर बनाने का काम इनके लिए शुरू कर दिया गया है. वहीं डीपीआर के तैयार होते ही केंद्र सरकार को डीपीआर भेज कर मंजूरी लेने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने ये भी बताया कि राज्य में मेट्रो का पूरा नेटवर्क बनाने की सरकार की कोशिश है. इससे इंटर डिस्ट्रिक्ट सुविधा लोगों को मिल सकेगी. हालांकि अभी इन प्रोजेक्ट्स पर समीक्षा का दौर चल रहा है. तकनीकी दिक्कतों का समाधान करते हुए हर हाल में साल 2025 तक मेट्रो शुरू करने का लक्ष्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तय किया है.