अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गोमिया के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में नक्सली गठजोड़ के खिलाफ बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया है. चुटे, चैयाटांड़, तुयो, शास्त्री नगर, भवराटांड़, करमटिया, लोधी और सियारी के धमधरवा गांव में संदिग्ध व्यक्तियों के घरों में तलाशी ली गई. इस अभियान में स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया गया. NIA ने लगभग 6-7 घरों में तलाशी अभियान चलाया, जिसमें एक पारा शिक्षक का घर भी शामिल है. तलाशी के दौरान एक घर से मोबाइल जब्त किया गया है. इस कार्रवाई के चलते पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई है और लोगों में चर्चा का माहौल गर्म है.
सुबह से जारी है अभियान:
सर्च ऑपरेशन सुबह से ही शुरू हो गया था और समाचार लिखे जाने तक यह जारी है. NIA का यह ऑपरेशन न केवल बोकारो जिले तक सीमित है, बल्कि हजारीबाग जिले के बॉर्डर एरिया के गांवों में भी चलाया जा रहा है.
नक्सली नेटवर्क पर लगाम की कोशिश:
सूत्रों के मुताबिक, NIA का यह अभियान नक्सली नेटवर्क और उनके स्थानीय समर्थकों पर शिकंजा कसने के लिए चलाया जा रहा है. कई संदिग्ध व्यक्तियों के घरों में तलाशी के दौरान अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है.
ग्रामीणों में चर्चा का विषय:
इस बड़े स्तर के सर्च अभियान ने स्थानीय लोगों को चौंका दिया है. क्षेत्र में सुरक्षा बलों की बढ़ती गतिविधियों ने नक्सली गठजोड़ को लेकर ग्रामीणों के बीच चर्चा का माहौल बना दिया है.
प्रभावित क्षेत्र:
गोमिया के अलावा हजारीबाग के बॉर्डर एरिया में भी यह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस ऑपरेशन के और भी नतीजे सामने आ सकते हैं.