राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: डीवीसी की ओर से सीएसआर प्रशिक्षण केंद्र बोकारो थर्मल में सोमवार को सात दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण और संरक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण में बोकारो थर्मल सहित आसपास के कई गांवों के महिलाएं आचार, जेम, जेली, टमाटर शोस, चीली सोस आदि खाद्य पदार्थ बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं. कार्यक्रम का शुभारंभ डीवीसी सीएसआर के उप महाप्रबंधक बीजी होलकर सहित प्रशिक्षक सुजीत शेन गुप्ता, पसस अनीता देवी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. इस सम्बन्ध में उपमहाप्रबंधक बीजी होलकर ने कहा कि डीवीसी सीएसआर की ओर से यह खाद्य प्रसंस्करण और संरक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम निःशुल्क रूप से चलाया जा रहा हैं. जिसमें डीवीसी सीएसआर के अंतर्गत आने वाली गांवों के महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार के तहत आत्मनिर्भर बन सके.
सात दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न तरह के आचार, जेम, जेली, टमाटर शोस, चीली सोस, विनेगर आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं. कहे कि डीवीसी सीएसआर के तहत अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करते हुए हमेशा इस तरह का रोजगार उनमुखी कार्यक्रम चला कर क्षेत्र के बेरोजर महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही हैं. इस अवसर पर सीएसआर के भैरव महतो, जीवाधन महतो, प्रशिक्षिका सुष्मिता बरनवाल, प्रशिक्षक रमेश यादव, सुभद्रा कुमारी सहित कईं लोग उपस्थित थे.