Wednesday, Jan 8 2025 | Time 08:35 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में कड़ाके की ठंड, अगले दो दिनों में और गिरेगा तापमान
झारखंड » बोकारो


सीएसआर प्रशिक्षण केंद्र बोकारो थर्मल में किया गया सात दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण और संरक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

सीएसआर प्रशिक्षण केंद्र बोकारो थर्मल में किया गया सात दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण और संरक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत


बोकारो/डेस्क: डीवीसी की ओर से सीएसआर प्रशिक्षण केंद्र बोकारो थर्मल में सोमवार को सात दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण और संरक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण में बोकारो थर्मल सहित आसपास के कई गांवों के महिलाएं आचार, जेम, जेली, टमाटर शोस, चीली सोस आदि खाद्य पदार्थ बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं. कार्यक्रम का शुभारंभ डीवीसी सीएसआर के उप महाप्रबंधक बीजी होलकर सहित प्रशिक्षक सुजीत शेन गुप्ता, पसस अनीता देवी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. इस सम्बन्ध में उपमहाप्रबंधक बीजी होलकर ने कहा कि डीवीसी सीएसआर की ओर से यह खाद्य प्रसंस्करण और संरक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम निःशुल्क रूप से चलाया जा रहा हैं. जिसमें डीवीसी सीएसआर के अंतर्गत आने वाली गांवों के महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार के तहत आत्मनिर्भर बन सके.

 

सात दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न तरह के आचार, जेम, जेली, टमाटर शोस, चीली सोस, विनेगर आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं. कहे कि डीवीसी सीएसआर के तहत अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करते हुए हमेशा इस तरह का रोजगार उनमुखी कार्यक्रम चला कर क्षेत्र के बेरोजर महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही हैं. इस अवसर पर सीएसआर के भैरव महतो, जीवाधन महतो, प्रशिक्षिका सुष्मिता बरनवाल, प्रशिक्षक रमेश यादव, सुभद्रा कुमारी सहित कईं लोग उपस्थित थे.

 

अधिक खबरें
बोकारो थर्मल प्लांट में कार्यरत एएमसी एवं एआरसी मजदूरों ने किया स्वामी विवेकानंद मैदान में बैठक, समस्याओं के समाधान को ले बनाई आंदोलन की रणनीति
जनवरी 07, 2025 | 07 Jan 2025 | 6:51 PM

डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट में एएमसी एवं एआरसी के तहत कार्यरत ठेका मजदूरों की बैठक स्वामी विवेकानंद मैदान में हुई. बैठक की अध्यक्षता रणजीत कुमार ने किया. बैठक में एएमसी एवं एआरसी के तमाम ठेका मजदूरों को एक जुट होकर अपना नया संगठन बनाने का निर्णय लिया गया.

बोकारो जिला प्रशासन ने प्री-बोर्ड परीक्षा का किया आयोजन, विकास योजनाओं की भी की समीक्षा
जनवरी 07, 2025 | 07 Jan 2025 | 5:27 PM

मैट्रिक परीक्षा के परिणाम को बेहतर बनाने के लिए बोकारो जिला प्रशासन ने प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया है. इस संबंध में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) गिरिजा शंकर प्रसाद ने गोमिया प्रखंड के सवांग नेहरू हाई स्कूल और गोमिया प्लस टू हाई स्कूल का निरीक्षण किया.

DDC ने डीलर की दुकान का किया औचक निरीक्षण, अनियमितताओं पर दिया शॉ कॉज नोटिस
जनवरी 07, 2025 | 07 Jan 2025 | 4:48 PM

बोकारो जिले के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) गिरिजा शंकर प्रसाद ने गोमिया प्रखंड में एक डीलर भीमसेन पासवान की दुकान का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दुकान में कई अनियमितताएं पाई गईं. डीडीसी ने बताया कि स्टॉक पंजी और राशन तो उपलब्ध थे, लेकिन स्टॉक पंजी सही तरीके से मेंटेन नहीं की गई थी.

फुसरो कथारा मुख्य मार्ग बिनोद बिहारी चौक में पिकअप वैन और बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर, दो लोग घायल
जनवरी 07, 2025 | 07 Jan 2025 | 2:10 PM

फुसरो-कथारा मुख्य मार्ग के विनोद बिहारी महतो चौंक ग्राउंड के पास पिकअप एवं बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार दो लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सीसीएल के सेंट्रल हॉस्पिटल ढोरी लाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल रेलवे क्वार्टर निवासी अविनाश सिंह को प्राथमिक इलाज किया गया.

बेरमो में दो युवकों के बीच हुई जमकर मारपीट, लड़ाई में हुई चाकूबाजी, दोनों हुए बुरी तरह से घायल
जनवरी 07, 2025 | 07 Jan 2025 | 10:34 AM

बेरमो थाना क्षेत्र के सीसीएल ढोरी स्टॉफ क्वाटर में अलग अलग समुदाई के दो लड़कों के बीच जमकर मारपीट हो गई. जिससे माहौल गर्म हो गया. इस खतरनाक लड़ाई में चाकूबाजी भी हुई और सर भी फट गया. ये वारदात ढोरी स्टॉफ क्वार्टर के नजदीक चार नंबर धोड़ा की हैं .पिंकू यादव पर साबिर नाम के लड़के ने चाकू से हमला किया,