न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के जमाने में लव मैरिज का ट्रेंड है. पहले के जमाने में लड़का और लड़की के माता-पिता उनका रिश्ता तय करते थे. लेकिन अब ज्यादातर लड़का और लड़की अपने पसंद से एक दूसरे से शादी करते है. लव मैरिज करना गलत बात नहीं है. कई लोगों के परिवार वाले इसे मंजूरी भी दे देते है. लेकिन कई बार घर वालों की मंजूरी नहीं मिलने पर लड़का और लड़की भागकर शादी कर लेते है. ऐसे में उनके और उनके परिजनों के बीच खटपट हो जाती है. ऐसे ही कुछ मामला सामने आया है, जहां एक मामा ने अपनी भांजी के भागकर शादी करने में ऐसा काम किया जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
यह मामला महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के उत्रे नामक देहात की है. यहां एक लड़की ने अपने प्रेमी से भागकर शादी कर ली. इस कारण से उसके गुस्साए मामा ने रिसेप्शन के खाने में जहर मिला दिया. जी हां आपने सही सुना. इस बार का पता जैसे ही मेहमानों को पता चला, तो उनके बीच हड़कंप मच गई. आपको बता दे कि लड़की ने अपने घरवालों के मर्जी के खिलाफ भागकर अपने प्रेमी के साथ लव मैरिज की थी. इस बात को लेकर लड़की का मामा काफी गुसा में था. उसने अपने भांजी के रिसेप्शन में खाने में जहर मिला दिया. उसने हलवाई के सामने ही पूरे खाने में जहर मिला दिया. उस वक़्त हलवाई ने उसके मामा को रोकने की पूरी कोशिश की. लेकिन मामा ने उसके साथ हाथापाई की और खाने में जहर मिलाकर मौके से फरार हो गया. लड़की के मामा की पहचान महेश जोतीराम पाटिल के रूप में हुई है.
कैसे घटी घटना?
आपको बता दे कि लड़की के भागकर शादी करने के बाद, उसके माता-पिता ने दोनों की शादी को मंजूरी देते हुए एक स्वागत समाहरोह का आयोजन किया था. उन्होंने इस समारोह में अपने सभी रिश्तेदारों को एक दावत दी थी. दावत पर आए रिश्तेदार लड़का-लड़की को आशीर्वाद दे रहे थे. वहीं शादी के मंडप के बाहर मेहमानों के लिए भोजन बन रहा था. इस दौरान लड़की के मामा महेश पाटिल ने खाना बनाने वाले हलवाई से हाथापाई ककर ली. उसने हलवाई के सामने ही सबके खाने में जहर मिला दिया. इस बात की जानकारी जैसे ही मेहमानों को मिली, तो उनके बीच हड़कंप मच गई. इस घटना को लेकर तहसील पन्हाला पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है और फरार मामा की तलाश की जा रही है.