न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मध्य प्रदेश के धार जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक 20 वर्षीय युवती ने 22 मार्च को गेहूं में मिलाया जाने वाला कीटनाशक यानी सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली है. यह आत्महत्या इस कारण से चर्चा में है क्योंकि इस युवती ने आत्महत्या करने के दौरान जहर खाने का ये लाइव वीडियो बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था. युवती का नाम था निकिता है. आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला था. बता दें कि 15 मच को इसी मोहल्ले में एक दीपक नामक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. निकिता और दीपक एक दूसरे से काफी प्रेम करते थे. लें निकिता के घर वालों ने उसकी शादी किसी और लड़के से तय कर दी थी. ऐसे में दीपक ने दुख में अपनी जान दे दी थी. ऐसे में उसकी आत्महत्या के 15 दिन भी नहीं बीते थे, इतने में निकिता ने भी लाइव वीडियो शेयर करते हुए आत्महत्या कर ली.
निकिता के परिजनों को जैसे ही उसके जहर खाने की सूचना मिली, वह तुरंत उसे अस्पताल ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने निकिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. दरअसल इससे पहले एक युवक के साथ निकिता के कुछ फोटोज सोशल मीडिया में वायरल हुए थे. उस युवक का नाम दीपक था. उस वायरल फोटो ने निकिता ने लिखा था, "मिस यू बच्चा, क्यों चले गए मुझे अकेला छोड़कर, बहुत याद आ रही है" निकिता की शादी उसके परिजनों ने कही और तय कर दी थी. इस कारण से दीपक ने आत्महत्या कर ली थी. ऐसे में पुलिस ने कहा कि इन दोनों की आत्महत्या जांच का विषय है.