न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत में आए दिन कई बीमारियां फैल रही हैं. कभी Monkeypox तो कभी कुछ. ऐसे में हल ही में भारत में एक और वायरस फैल रहा हैं. दरअसल, केरल में रविवार को Nipah Virus से संक्रमित एक शख्स की मौत हो गई हैं. जिसकी उम्र केवल 24 साल ही थी. यह पहली बार नहीं जब Kerala में Nipah Virus फैला हैं. इससे पहले 2018, 2021 और 2023 में इसका वायरस का कहर देखने को मिला था.
Nipah Virus से लड़ने के लिए अभी तक न तो कोई Antiviral दवा और ना ही कोई वैक्सीन उपलब्ध हैं. ऐसे में यह जानना बेहद जरुरी है कि आखिर Nipah Virus है क्या, इसके लक्षण क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता हैं.
Nipah Virus क्या हैं?
WHO (World Health Organization) के मुताबिक Nipah एक Zoonotic Virus है, जो जानवरों और इंसानों दोनों में फैलता हैं. संक्रमित जानवरों या उनके शरीर से निकले लिक्विड के संपर्क में आने से इस Virus के फैलने का खतरा बढ़ जाता हैं. इसके अलावा संक्रमित चमगादड़ों के यूरिन या लार से दूषित फल का सेवन करने से इंसानों में यह Virus फैल सकता हैं. इस Virus के लक्षण 4 से 14 दिनों में दिखने लग जाते हैं.
Nipah Virus के लक्षण कौन-कौन से हैं?
Nipah Virus के कुछ लक्षण होते है, जिससे यह पता लगाया जा सकता है कि आप इस वायरस से संक्रमित हो या नहीं. यह कुछ लक्षण:
- सिर में दर्द होना
- बुखार आना
- बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस होना
- दस्त-उल्टी होना
- मांसपेशियों में दर्द होना
- खांसी या गला का खराब होना
- सांस लेने में कठिनाई होना
- ब्रेन इन्फेक्शन का होना
- सिर में सूजन आना (Encephalitis)
- भ्रम की स्थित पैदा होना
- आवाज में लड़खड़ाहट आना
- दौरे, कोमा जैसा कुछ होना
यह भी पढ़े: क्या पेजर की तरह मोबाइल फोन को हैक करके कर सकते है बड़ा धमाका? जानें कैसे रहेंगे सावधान
Nipah Virus कितना खतरनाक हैं?
Nipah Virus इंसानों के लिए काफी जानलेवा साबित हो सकता हैं. US Centers for Disease Control and Prevention के अनुसार, Nipah Virus से संक्रमित 40-75 प्रतिशत मरीजों की मौत हो जाती है और ऐसे में भारत जैसे ज्यादा आबादी वाले और विकासशील देशों में यह वायरस ज्यादा खतरनाक हो सकता हैं.
Nipah Virus कैसे फैलता हैं?
Nipah Virus मुख्य रूप से जानवरों से फैलता हैं. यह Virus एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी फैलता है, इसीलिए इसका इलाज करने और देखभाल करने वालों को PPE Kit पहनना जरूरी हैं.
Nipah Virus का इलाज
- इस वायरस से लड़ने के लिए प्रति दिन 7-8 गिलास पानी पीना चाहिए.
- हमेशा अच्छे से आराम कारण चाहिए.
- समय से निर्देशानुसार दवा खाना चाहिए.
- अगर सांस लेने में दिक्कत हो तो डॉक्टर की सलाह पर Inhaler या Nebulizer का इस्तेमाल करना चाहिए.
- कभी दौरे पड़े तो Anticonvulsants डॉक्टर दे सकते हैं.
- Nipah Virus के लिए डॉक्टर से Monoclonal Antibody Treatment ले सकते हैं.
Nipah Virus से बचना के तरीके
- अपने हाथों को बार-बार साबुन से अच्छी तरह धोया करें.
- संक्रमित जानवरों के संपर्क में आने से बचें.
- जिन पेड़ों पर चमगादड़ रहते है, वह न जाएं.
- जिस जगह Nipah Virus के केस है, वहां न जाएं.
- किसी भी संक्रमित के संपर्क में आने से तुरंत अपना जांच करवाएं.