न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:- केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने आज पूरे देश भर में युनिवर्सिटीज व कॉलेजेज की रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में इसमें इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, लॉ व अन्य स्ट्रीम विश्वविद्यालय व कॉलेज का नाम दर्ज है. मंत्रालय ने कहा कि कि विभिन्न केटेगरी में कॉलेजों का नाम ऑफिशियल वेबसाइट nirfindia.org से दोपहर 3 बजे तक अपलोड कर दिया जाएगा. इन सारे विश्वविद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. छात्र अपनी रूची व भविष्य को धयान में रखते हुए एडमिशन के लिए आवेदन कर रहे हैं. ऐसे में लोगों को अडमिशन संबंधित फैसला लेना आसान हो जाता है. NIRF Ranking 2024 चेक करने के बाद आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जहां आप एडमिशन लेने जा रहे हैं वो संस्थान लिस्ट के किस नंबर में आता है. जेईई, नीट, कैट, क्लैट, सीयूईटी अन्य एग्जाम लिखने के बाद नामांकन करवाने जा रहे करोड़ों युवा NIRF रैंकिंग 2024 को देख एडमिशन प्रोसेस को आसान बना सकते हैं.
JNU को मिला दूसरा स्थान
एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के मुताबिक टॉप 5 विश्वविद्यालय की लिस्ट में पहले स्थान पर आईआईएससी बैंगलोर है. दूसरे स्थान पर जेएनयू (JNU), तीसरे पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया, चौथे पर मणिपाल यूनिवर्सिटी और बीएचयू पांचवे स्थान पर काबिज रहा है.
इस वर्ष तीन नई श्रेणियां शुरू की गईं, जिससे कुल श्रेणियां 16 हो गईं. उच्च शिक्षण संस्थानों को 16 श्रेणियों में सूचीबद्ध किया गया है - समग्र, विश्वविद्यालय, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, कानून, वास्तुकला कॉलेज, अनुसंधान संस्थान, फार्मेसी, दंत चिकित्सा, कृषि और संबद्ध क्षेत्र, नवाचार, राज्य विश्वविद्यालय, मुक्त विश्वविद्यालय और कौशल विश्वविद्यालय. इस वर्ष, एनआईआरएफ में 10885 उच्च शिक्षा संस्थानों ने भाग लिया. राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2015 में भारत में उच्च शिक्षण संस्थानों को रैंक करने के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा अपनाई गई एक रैंकिंग पद्धति है. विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों की रैंकिंग के लिए व्यापक मापदंडों की पहचान करने के लिए एमएचआरडी द्वारा स्थापित संस्थानों की रैंकिंग के लिए एक कोर कमेटी ने कार्यप्रणाली का निर्माण किया.
ये हैं देश ओवरऑल कैटेगरी में टॉप संस्थान
आईआईटी (IIT) मद्रास
आईआईएससी (IISC) बेंगलुरु
आईआईटी (IIT) मुंबई
आईआईए (IIT) दिल्ली
आईआईटी (IIT) कानपुर
एम्स (AIIMS) दिल्ली
आईआईटी (IIT) खड़गपुर
आईआईटी (IIT) रूड़की रूड़की
IIT गुवाहाटी
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)
किस आधार पर बनती है NIRF Ranking 2024,
शिक्षा मंत्राल. के द्वारा हर साल 2015 से ये रैंकिंग जारी की जा रही है. यह रैंकिंग विभिन्न मानको पर आधारित रहती है. इसके अन्तर्गत ग्रेजुएशन आउटकम, प्रोफेशनल प्रैक्टिस, टीचिंग लर्निंग रिसोर्सेस, इन्क्लूजिविटी और पर्सेप्शन शामिल हैं. यह रैंकिंग 2024 के पहले हप्ते ही जारी होने वाली थी पर लोकसभा इलेक्शन के कारण देर की गई. इससे जुड़ी हर अपडेट आप nirfindia.org पर जाकर देख सकते हैं.