न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक 2024 में खुशखबरी का सिलसिला जारी है. खेल के चौथे दिन, भारतीय एथलीट निषाद कुमार ने हाई जंप(T47) में सिल्वर मेडल जीतकर देश को गर्वित किया. निषाद ने 2.04 मीटर की छलांग लगाते हुए यह मेडल हासिल किया, जिससे भारत की मेडल तालिका में अब सात मेडल हो गए हैं.
निषाद कुमार ने इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भी हाई जंप (T47) इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था. इस बार भी देश को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद थी, लेकिन निषाद अपने पिछली बार के प्रदर्शन को दोहराते हुए सिल्वर मेडल ही जीत पाए. हालांकि, उन्होंने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ देश की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास किया और देश को एक और मेडल दिलाया.
पुरुषों की हाई जंप (T47) में गोल्ड मेडल अमेरिका के रोडरिक टाउनसेंड ने जीता, जिन्होंने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भी इसी इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया था. निषाद के इस प्रदर्शन के बाद पूरे देश में खुशी की लहर है और सभी उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना कर रहे हैं.
यह भी पढ़े:02 सितंबर 2024 का राशिफल: जानें सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, किन योगों से मिलेगा लाभ और किसे बरतनी होगी सावधानी
इस मेडल के साथ, पेरिस पैरालंपिक में भारत का एथलेटिक्स में यह तीसरा मेडल है, जो देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. निषाद कुमार ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वह देश के सबसे बेहतरीन पैरालंपिक एथलीट्स में से एक हैं. उनके इस सिल्वर मेडल से भारत की मेडल तालिका में और इजाफा हुआ है, और देशभर के खेल प्रेमियों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है.