प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने की वजह से हर दिन चोरी की घटनाएं घट रही हैं. गुरुवार को करीब 3 बजे नूतन नगर निवासी आशीष सिन्हा की बाइक (संख्या जेएच 02 एवाई 7290) की चोरी कर ली गई. घटना के तुरंत बाद भुक्तभोगी ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया हैं. सिन्हा ने बताया कि उनके 8 साल के बच्चे का हर्निया का ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था. अपने बेटे को देखने के लिए वे अस्पताल आए और वहां से बाइक की चोरी हो गई. उन्होंने यह भी बताया कि उनके बाइक चोरी होने से 1 घंटा पहले भी इसी अस्पताल परिसर से एक और बाइक की चोरी हो चुकी हैं. लोगों ने यह भी कहा कि यह अस्पताल सिर्फनाम का मेडिकल कॉलेज अस्पताल रह गया हैं. बाकी इसका इलाज और व्यवस्था पूर्व के सदर अस्पताल से भी बदत्तर हैं.
पर्याप्त संख्या में नहीं है सीसीटीवी कैमरा
शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे होने की वजह से चोर को ट्रेस करना मुश्किल हो रहा हैं. साथ ही सीसीटीवी कैमरा का फुटेज देखने के लिए भी किसी की ड्यूटी नहीं लगाई गई हैं. गिने चुने एक या दो स्टाफ को सीसीटीवी फुटेज चेक करना आता हैं. उसे बुलाने पर आधा से एक घंटे का समय लगता है और तब सीसीटीवी चेक हो पता हैं.
कुछ दिन पूर्व ही हुआ था बच्चा चोरी
बता दे कि 10 नवंबर को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लेबर वार्ड के बाहर से बच्चा चोरी की गई थी. इसका भी पता सीसीटीवी कैमरे से नही किया जा सका.