रियायती दर पर जेटेट सहित विभिन्न सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी होती है : प्रभारी
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: रामनारायण यादव मेमोरियल स्थित स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर (एसआरसी) परिक्षार्थियों के लिए वरदान साबित होने वाला है. जहां सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्य के साथ विभिन्न प्रकार के कोर्स भी करवाए जा रहे है. उक्त जानकारी एसआरसी प्रभारी जयदीप कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा और तकनीति विभाग के निर्देशानुसार विनोबा भावे विश्वविद्यालय के आदेशानुसार इस केंद्र की शुरुआत गई है. जो सीएससी के नियंत्रणाधीन है. जिसमे सरकारी और गैरसरकारी दोनो कार्य किए जाते है. विद्यार्थियों का एबीसी कार्ड, पंजीकरण, नामांकन, परीक्षा, छात्रवृति, श्रम कार्ड, उद्यम, छात्रवृति, जाति, आय, आवासी इत्यादि जैसे प्रमाण पत्र सरकारी दर पर ऑनलाइन किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि एसआरसी के माध्यम से सिर्फ ऑनलाइन कार्य ही नही बल्कि विभिन्न प्रकार के सरकारी परीक्षा की तैयारी बिलकुल ही कम शुल्क में करवाए जा रहे है. इसके अलावा विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर कोर्स, स्किल कोर्स, शैक्षणिक या व्यवसायिक कोर्स कम शुल्क में ऑनलाइन और ऑफलाइन करवाए जा रहे हैं. इस कार्य में एसआरसी ऑपरेटर नूपुर कुमारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.
जेटेट की हो रही है तैयारी:
एसआरसी के द्वारा झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी करवाई जा रही है. इसके अलावा नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, ओलंपियाड सहित बैंकिंग, रेलवे जैसे विभिन्न सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाई जा रही है. प्राचार्य डॉ बिमल किशोर ने बताया कि एसआरसी के प्रारंभ होने से विद्यार्थियों को फॉर्म आदि भरने में सुविधा हुई है. अब विद्यार्थियों को बाहर जाकर अनावश्यक राशि खर्च नही करने पड़ते हैं.