झारखंड » हजारीबागPosted at: नवम्बर 22, 2024 विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने जारी किया निर्देश, मतगणना को लेकर स्थगित रहेंगी क्लासेस
विश्वविद्यालय मुख्यालय तथा स्नातकोत्तर विभाग एवं सभी स्ववित्तपोषित विभाग के कार्यालय खुले रहेंगे
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: झारखंड विधानसभा आम चुनाव की मतगणना हजारीबाग स्थित बाजार समिति में निर्धारित है. इससे संबंधित विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए 23 नवंबर को स्नातकोत्तर विभाग तथा सभी स्ववित्तपोषित विभाग की कक्षाएं स्थगित रहेगी. विश्वविद्यालय मुख्यालय तथा स्नातकोत्तर विभाग एवं सभी स्ववित्तपोषित विभाग के कार्यालय खुले रहेंगे. स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ इशा खुर्शीद को विनोबा भावे विश्वविद्यालय का मॉनिटरिंग तथा इवैल्यूएशन कैपेसिटी बिल्डिंग इनीशिएटिव फॉर सेंट्रल एंड स्टेट यूनिवर्सिटीज का नोडल पदाधिकारी मनोनीत किया गया है. नई दिल्ली स्थित भारत सरकार के नीति आयोग से प्राप्त पत्र के आधार पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार पोद्दार के द्वारा उक्त मनोनयन को किया गया है.
सत्र 2024-25 के लिए बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस मे नामांकन के लिए 30 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. 2 से 4 दिसंबर तक संबंधित विभाग या महाविद्यालय में काउंसलिंग आयोजित की जाएगी. काउंसलिंग के उपरांत 6 दिसंबर को औपबंधिक मेधा सूची जारी की जाएगी. तत्पश्चात 7 से 11 दिसंबर तक ऑनलाइन नामांकन लिया जाएगा. ज्ञात हो कि लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस विभाग विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय भवन के अलावे मारखम महाविद्यालय तथा रामगढ़ महाविद्यालय में संचालित है . इस पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु न्यूनतम अर्हता 40% अंक के साथ स्नातक की उपाधि है तथा नामांकन शुल्क ₹500 है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाइट में उपलब्ध है.