क्राइमPosted at: अगस्त 08, 2024 किसी ने मुझपर दबाव नहीं डाला.. और Metro के आगे शख्स ने कूद कर दे दी जान, Suicide Note में लिखी ये बातें

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- दिल्ली मेट्रो के नीचे एक शख्स ने कूद कर अपनी जान दे दी. शख्स के पास से सुसाइडल नोट भी बरामद हुआ है. नोट में उसने लिखा है कि किसी ने यह कदम उठाने को लेकर मजबूर नहीं किया बल्कि उसने खुद से ये कदम उठाया है. मेट्रो अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के यमुना बैंक स्टेशन के पास से 50 वर्षीय एक शख्स ने मेट्रो के आगे कूद कर जान दे दी. जिससे ब्लू लाईन की मेट्रो सेवाएँ बाधित हो गई. पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है जिसके अनुसार बताया जा रहा है कि मृतक आर्थिक तंगी व स्वास्थय समस्या को लेकर परेशान था. पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच आदमी को लेकर एलबीएस अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. व्यक्ति की पहचान नवीन के नाम से हुआ है जो गांधीविहार का रहने वाला था. उसकी जेब से सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा था कि किसी ने उसे यह कदम उठाने को लेकर मजबूर नहीं किया. वे काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. परिवार वालों को संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने बीएनएस के धारा 194 के तहत कार्रवाई शुरु कर दी है. अधिकारियों ने कहा कि ब्लू लाइन में हुई दुर्घटना के वजह से राजीव चौक व नोएडा सीटी सेंटर के बीच मेट्रो की सेवा 15 मिनट तक बाधित हो गई थी.