झारखंडPosted at: फरवरी 02, 2025 झारखंड पुलिस एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया हुई शुरू, 28 फरवरी को होगा चुनाव
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड पुलिस एसोसिएशन के चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू हो चुकी है. इस चुनाव में केंद्रीय पदाधिकारी का चयन होगा. इसमें पहले दिन सात पदों के लिए कुल 29 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरकर जमा किया है. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 4 फरवरी है. इसके बाद 4 फरवरी को उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी. इसके साथ ही 27 फरवरी को महाधिवेशन और 28 फरवरी को चुनाव होगा. वहीं चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के पक्ष में में प्रचार प्रसार का दौर जारी हो गया है.