झारखंड » बोकारोPosted at: जुलाई 12, 2024 रेलवे टिकट काउंटर से सुबह चार घंटे नहीं कटा एक भी टिकट, शुक्रवार की सुबह 8 से 11 बजे तथा शाम साढ़े 6 बजे से सर्वर रहा डाउन
मायूस होकर लौटे तत्काल सहित रिजर्वेशन टिकट के कतार में लगे लोग
कृपा शंकर/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: शुक्रवार की सुबह रेलवे में रिजर्वेशन के लिए कतार में खड़े लोगों के लिए अच्छा अनुभव नहीं रहा. सुबह 8 बजे से सर्वर डाउन रहने के कारण बोकारो रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर रिजर्वेशन के लिए कतारबद्ध खड़े लोगों को मायूसी हाथ लगी. सर्वर दिन के करीब सवा 11 बजे बहाल हुई. सर्वर के इंतजार में लोग घंटों कतार में खड़े रहें. इधर काउंटर पर टिकट काटने बैठे कर्मी भी यात्रियों को सर्वर का हवाला देकर शांत करते रहे. करीब सवा 11 बजे सर्वर आया.तब तक तत्काल टिकट का समय जा चुका था. इतना ही नहीं शाम साढ़े 6 बजे से फिर सर्वर गायब हो गया. खबर लिखे जाने तक सर्वर गायब था. बताया जाता है कि सर्वर फेल की मार सिर्फ बोकारो रेलवे स्टेशन ही नहीं, पूरे बोकारो सेक्शन सहित दक्षिण पूर्व रेलवे के अन्य टिकट काउंटर पर खड़े यात्रियों झेलनी पड़ी.
एसी और स्लीपर का नहीं कटा एक भी तत्काल टिकट
रेलवे में हर दिन सुबह 10 बजे से एसी कोच तथा 11 बजे से स्लीपर कोच का तत्काल टिकट मुहैया कराती है. इसके लिए बोकारो रेलवे स्टेशन पर हर दिन कम से कम 25-30 लोग तत्काल टिकट के लिए आते हैं. शुक्रवार के दिन तत्काल टिकट लेने के लिए कतार में खड़े यात्रियों को बेरंग लौटना पड़ा. इससे जहां टिकट की उम्मीद लेकर पहुंचे लोगों को हताशा मिली. वहीं, रेलवे को भी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी.