झारखंडPosted at: दिसम्बर 20, 2024 कुख्यात राहुल तुरी के घर पर कुर्की जप्ती, खिड़की-दरवाजा उखाड़कर ले गई पुलिस
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर आगजनी मामले में पुलिस ने गिरोह के कुख्यात राहुल तुरी के घर पर कुर्की जप्ती की है. बुढ़मू थाना की पुलिस ने खलारी पुलिस के सहयोग से ग्राम लाला धौड़ा गुलजार बाग स्थित घर में ये कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के दौरान मजिस्ट्रेट के अलावा आसपास के ग्रामीणों, मुखिया एवं वार्ड सदस्य मौके पर थे. पुलिस ने बाहरी दरवाजा, खिड़की, चौकी, पंखा, सीसीटीवी इत्यादि समान का विधिवत तरीके से जप्त किया.