न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड में शराब की दुकानों की सुरक्षा जीडीएक्स कंपनी के जिम्मे में है. लेकिन फिर भी शराब की दुकानों में धड़ल्ले से चोरी हो रही है. लेकिन अब लगातार हो रही चोरी की जांच के लिए 4 सदस्यीय कमिटी का गठन कर दिया गया है. जो इस पूरे संबंध में यह जांच करेगी. टीम राजधानी रांची और जमशेदपुर में हो रही चोी की घटनाओं की जांच करेगी.
बता दें, शराब की दुकानों की सुरक्षा का जिम्मा जीडीएक्स कंपनी के अंतर्गत सुरक्षा गार्ड्स को दी जाती है जो शराब दुकानों की सिक्युरिटी के लिए रात 10 बजे से ड्यूटी पर तैनात हो जाते है. वहीं उत्पाद विभाग की जीडीएक्स कंपनी के एक गार्ड को 18 हजार रुपए पेमेंट करती है. लेकिन कंपनी गार्ड को 15 हजार रुपए सैलरी के रुप में देती है.
लेकिन शराब के दुकानों में सुरक्षा गार्ड के जवानों के तैनात होने के बावजूद भी चोरी की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लेकिन अब चार सदस्यी की कमिटी जीडीएक्स की लापरवाही पर जांच करेंगी. बता दें, राजधानी रांची में 170 से अधिक शराब की दुकानें है.