देश-विदेशPosted at: अप्रैल 14, 2025 अब इंसान के साथ-साथ पक्षी भी हो गए हैं चालाक, घड़े में पत्थर नहीं नल खोल कर पीते हैं पानी, Video वायरल
प्यासा हार्ड वर्किंग कौवे के जगह आ गया है चतुर स्मार्ट वर्किंग तोता

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- सालों पहले आपने भी प्यासे कौवे की कहानी सुने होंगे कि कैसे एक कौवा एक घड़े में पानी कम होने की वजह से उसमें पत्थर डालता है और फिर जब पानी उपर आ जाता है तो पी लेता है. लेकिन अब जमाना बदल गया है लोग तो चालाक हो ही गए हैं अब पशु पक्षी भी अपना चालाकी दिखाना शुरु कर दिए हैं. अब आप ही देख लीजिए इस तोते को इसे प्यास लगी तो इसने ज्यादा दिमाग नहीं लगाया बल्कि तोते ने नल खोला और पानी पीना शुरु कर दिया. बाद में पानी पीने के बाद उसने नल भी बंद किया. समझदार तोते की समझदारी सोशल मीडिया में काफी चर्चित है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म में
वीडियो से लोगों को सीखने की जरुरत
तोते की समझदारी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE आईडी से पोस्ट किया गया है. इश वीडियो को अभी तक दो लाख से भी ज्यादा लोगों ने देख चुका है और हजारों लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है. कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी जारी किया है. कई यूजर्स ने कहा इस वीडियो से लोगों को सीख लेने की जरुरत है. एक ने लिखा है एक ने लिखा कि इमानदारी से कहूं तो लोग इस पक्षी से एक दो बात सीख सकते हैं. एक ने लिखा यह पक्षी सुंदर तो है स्मार्ट भी है.