न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय रेलवे की आधुनिकता की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, धनबाद रेल मंडल को पहली बार रेल मिलिंग मशीन मिलने जा रही हैं. यह नई मशीन यात्रा को और भी ज्यादा आरामदायक और सुरक्षित बनाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी. धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में इस अहम जानकारी का खुलासा किया.
क्या है रेल मिलिंग मशीन और कैसे करेगा यात्रा को और आरामदायक?
यह विशेष रेल मिलिंग मशीन ट्रैक की जॉइंट्स की मरम्मत और दुरुस्ती के लिए इस्तेमाल की जाएगी. ट्रैक के खराब जॉइंट्स की पहचान कर उसे ठीक किया जाएगा, जिससे ट्रेनों की गति में वृद्धि होगी और यात्रियों को यात्रा के दौरान होने वाले जर्क और झटके से राहत मिलेगी. सीनियर डीइएन को-ऑर्डिनेशन प्रदीप कुमार ने बताया कि यह मशीन जनवरी के अंत तक धनबाद पहुंच जाएगी, जिससे रेल यात्रियों को एक नया अनुभव मिलेगा.
भूली ओवर ब्रिज का उद्घाटन जल्द
डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने यह भी बताया कि भूली ओवर ब्रिज पूरी तरह से तैयार हो चुका हैं. इस ब्रिज का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा सकता है यदि प्रधानमंत्री कार्यालय से स्वीकृति मिलती हैं. ब्रिज के उद्घाटन के बाद भूली समपार फाटक को पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा और लोगों को ब्रिज के माध्यम से आने-जाने की सुविधा मिलेगी.
महाकुंभ को लेकर विशेष ट्रेनें चलायी जा रही है
महाकुंभ मेला को ध्यान में रखते हुए धनबाद रेल मंडल ने विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई हैं. डीआरएम सिन्हा ने बताया कि 12 स्पेशल ट्रेनें महाकुंभ के लिए चलायी जा रही है, जो विभिन्न रूट्स से गुजरेगी. ये ट्रेनें धनबाद-गोमो-पारसनाथ-हजारीबाग रोड-कोडरमा सहित कई प्रमुख स्थानों तक जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा में कोई असुविधा न हो.
एलेप्पी एक्सप्रेस में जनरल कोच जोड़ा गया
एलेप्पी एक्सप्रेस में अब तक अतिरिक्त जनरल कोच जोड़ा गया हैं. इससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा और भीड़भाड़ कम होगी. इसके अलावा, धनबाद रेल मंडल ने अपनी यात्रा कमाई में भी दिसंबर 2024 में 1.74 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं.
सिंगरौली और धनबाद स्टेशन पर पानी की व्यवस्था
सिंगरौली में ट्रेनों में पानी भरने के लिए हाई प्रेशर पंप की व्यवस्था की गई है, जिससे अब इस रूट पर पानी की कोई कमी नहीं रहेगी. वहीं धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 और 8 पर भी ट्रेनों में पानी भरने की सुविधा दी जाएगी. यहां एक ऑटोमेटिक पाइप सिस्टम लगाया जा रहा है, जिससे पाइप लगाते ही पानी आ जाएगा और हटाते ही बंद हो जाएगा.
धनबाद रेल मंडल की माल ढुलाई में पहले स्थान पर स्थिति
धनबाद रेल मंडल का माल ढुलाई में अब भी पहला स्थान हैं. हालांकि दिसंबर 2024 में बीसीसीएल और इसीएल द्वारा कोयला उपलब्ध न कराने के कारण लोडिंग प्रभावित हुई. इसके बावजूद धनबाद रेल मंडल ने 2324.84 करोड़ रूपए का राजस्व हासिल किया है, को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हैं.
बंद ट्रेनों को फिर से शुरू करने की कोशिश
धनबाद से दक्षिण भारत के लिए दो स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही थी, जिन्हें बंद कर दिया गया था. डीआरएम ने कहा कि धनबाद-कोयम्बटूर-धनबाद स्पेशल और धनबाद-रांची-कोयम्बटूर ट्रेन को फिर से शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं.