न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पहाड़ों की रानी कही जाने वाली सरोवर नगरी अब जेब पर भारी पड़ने लगी हैं. अगर आप नैनीताल में झील का दीदार करने का प्लान बना रहे है तो पहले अपनी वॉलेट चेक कर ले क्योंकि अब सिर्फ शहर में घुसने के लिए ही 300 रुपए की एंट्री फीस देनी होगी और अगर कैश देंगे तो 500 रुपए तक की चपत लग सकती हैं.
कार पार्किंग पर कोई डिस्काउंट नहीं!
नगर पालिका की बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया की बाहर से आने वाले पर्यटकों को अब हर सुविधा की भारी रकम चुकानी होगी. बाहर से आने वाले वाहनों को प्रवेश के लिए ऑनलाइन 300 रुपए देने होंगे जबकि कैश देने वालों को 500 रुपये और कार पार्किंग के लिए 500 रुपए, बाइक पार्किंग के लिए 50 रुपये देने होंगे.
स्थानीय लोगों की भी खैर नहीं
यह सिर्फ पर्यटकों के लिए ही नहीं बल्कि स्थानीयों के लिए परेशानी की वजह बन गई हैं. उन्हें अपनी बाइक पार्क करने के लिए 25 रूपए प्रति घंटे देने होंगे यानी अगर कोई दिनभर की पार्किंग करें तो उसे सीधे 600 रुपए तक का खर्चा लगेगा.
बुकिंग वालों को ही मिलेगी एंट्री
प्रशासन ने पहले ही आदेश दे रखा है कि सिर्फ होटल बुकिंग वाले वाहन ही नैनीताल शहर में प्रवेश कर पाएंगे. बाकी सभी वाहनों को रूसी बाईपास पर रोका जाएगा और वहां से शटल सेवा से शहर भेजा.