न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या आप भी किसी की लॉक प्रोफाइल की फोटो देखना चाहते है लेकिन वो लॉक होने की वजह से आपको दिखाई नहीं दे रही हैं? परेशान मत होइए, अब आप फेसबुक पर लॉक प्रोफाइल की तस्वीर को भी आसानी से देख सकते हैं. बस आपको कुछ आसन ट्रिक्स फॉलो करनी होंगी.
फेसबुक पर लॉक प्रोफाइल रखने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपकी प्राइवेसी पूरी तरह से सुरक्षित रहती हैं. जब आप अपनी प्रोफाइल को लॉक करते है तो केवल आपके फ्रेंड्स ही आपकी पोस्ट, तस्वीरें और बाकी डिटेल्स देख सकते हैं. इसका मतलब यह है कि अनजान लोग अपनी निजी जानकारी तक पहुंच सकते हैं. हालांकि, जब आप किसी नए व्यक्ति को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने या मैसेज करने जाते है तो यह मुश्किल हो जाता हैं. क्योंकि आप उसकी प्रोफाइल से पूरी तरह से अनजान होते हैं.
लॉक प्रोफाइल देखने की आसान ट्रिक
अब अगर आप भी किसी की लॉक प्रोफाइल की तस्वीर देखना चाहते है तो यह तरीका आपके काम आ सकता हैं. इस काम को मोबाइल की बजाय लैपटॉप या डेस्कटॉप पर करना आसान होता हैं.
- सबसे पहले फेसबुक पर अपना अकाउंट ओपन करें.
- लॉक प्रोफाइल पर जाएं और जिस व्यक्ति की प्रोफाइल पिक्चर देखनी है, उस पर राइट क्लिक करें.
- अब 'कॉपी इमेज एड्रेस' का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
- एक नई विंडो खोलें और उस URL को पेस्ट करें.
- अब आपके सामने उस व्यक्ति की लॉक प्रोफाइल फोटो दिखाई देगी.
- अगर ऊपर बताई गई ट्रिक काम नहीं करती तो दूसरा तरीका भी हैं. लॉक प्रोफाइल का यूजरनेम नोट करें और फिर http://graph.facebook.com/username/user/id/Picture?width=2000 पर जाकर आप लॉक प्रोफाइल देख सकते हैं.