देश-विदेशPosted at: अप्रैल 18, 2025 दुल्हन ने शादी से किया इनकार, बेरंग लौटा बारात, नकली आभूषण, घटिया कपड़ा और गाली गलौज बनी वजह
जब अपनी शादी में पीकर आया है तो दूसरों के शादी में क्या करता होगा
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- शादी के दौरान दुल्हन ने लौटा दी बाराती, दुल्हन ने अचानक से शादी करने से इनकार कर दिया. हां ये मामला यूपी के मैनपुरी की है, असल में मामला ये है कि जयमाल के दौरान लड़के ने गाली देना शुरु कर दिया थास जो दुल्हन को पसंद नहीं आई. दुल्हा शराब के नशे में था इसको लेकर दोनों पक्षों मे विवाद शुरु हो गया. दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. दोनों पक्षों को बहुत बार समझाने की भी कोशिश की गई पर कोई नहीं माना. दुल्हन ने साफ कह दिया कि मैं ऐसी शराबी पति के साथ हरगिज विवाह करना पसंद नहीं करूंगी, जब अपनी ही शादी में शराब पीकर आया है तो दूसरों के शादी मे क्या करता होगा. इसपर दुल्हा ने बिना दुल्हन लिए बारात वापस लेकर लौट गया.
शादी टूटने की एक वजह नकली आभूषण भी था
दुल्हन के परिजम का कहना है कि हमने तो दुल्हा पक्ष के सारी बातों को तो माना पर उसने शादी मे नकली आभूषण व घटिय़ा कपड़े दे दिए. इससे बात और बिगड़ती चली गई और फिर दुल्हा बिना दुल्हन के घर वापस लौटे.