न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- दुनिया घुमने वाले लोगों से अगर आप पूछेंगे कि सबसे महंगा सामान कहां का मिलता है तो आपको एक ही जगह का नाम सुनने को मिलेगा वो है एयरपोर्ट, यहां पानी से लेकर हर खाने पीने का सामान बहुत महंगा मिलता है. लेकिन कुछ एयरपोर्ट ऐसे भी हैं जहां का सामान की कीमत का अँदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है. तुर्की के इंस्तांबुल हवाई अड्डे में बिकने वाली कीमत सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.
मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार इंस्तांबुल एयरपोर्ट में सामान्य खाने पीने वाली चीजें भी काफी महंगी बिकती है. आम आदमी का खरीदना बड़ा मुश्किल हो जाता है. बताया जाता है कि यहां एक बीयर की बोतल की कीमत लगभग 17 पांड यानी 1700 रुपए में मिलती है. वहीं एक केला की कीमत लगभग 565 रुपए बताई जा रही है.
इटली के एक अखबार ने बताया है कि युरोप की एयरपोर्ट की बात करें तो इंस्तांबुल एयरपोर्ट सबसे महंगा एयरपोर्ट कही जाएगी. बोला जाता है कि उंची कीमत होने के बाद भी यहां का खाने की क्वालिटी उस स्तर की नहीं रहती.