न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा NEET (UG) 2024 के संशोधित परिणाम और रैंक घोषित कर दिया है. पुनः संशोधित परिणामों के अनुसार, कुल 13,15,853 उम्मीदवारों ने NEET-UG 2024 परीक्षा उत्तीर्ण की है. NEET UG संशोधित परिणाम 2024 के अनुसार कुल 17 उम्मीदवारों ने अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1 हासिल की है, जबकि पहले यह संख्या 67 थी. कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
NEET-UG 2024 परीक्षा में 24 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था, जो 5 मई, 2024 को दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे के बीच देश भर के 571 शहरों में स्थित 4,750 विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इसमें भारत के बाहर के 14 शहर भी शामिल थे. पुन: संशोधित परिणाम तब आए जब सुप्रीम कोर्ट ने 23 जुलाई को नीट-यूजी 2024 परीक्षा दोबारा न कराने का आदेश दिया था. भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि वर्तमान चरण में, रिकॉर्ड पर ऐसी कोई सामग्री नहीं है, जिससे यह निष्कर्ष निकाला जा सके कि परीक्षा का परिणाम दूषित है या कोई व्यवस्थित उल्लंघन हुआ है.