झारखंड » गिरिडीहPosted at: अप्रैल 09, 2025 गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने बेंगाबाद में आठ चलंत चिकित्सा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सुदूरवर्ती गाँव के लोगों को मिलेगा मेडिकल लाभ

मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क:- गांडेय विधायक कल्पना मुर्मु सोरेन ने बुधवार को बेंगाबाद प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण से आठ चलंत चिकित्सा वाहन का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. जिससे इस बेंगाबाद के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस चिकित्सा वाहन का भरपूर लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि हमारा संकल्प है कि हर गाँव, हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुँचे, पूर्व में इस क्षेत्र के दूर दराज के सुदूरवर्ती इलाकों के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए काफी कठिनाई सामना करना पड़ता था काफी दुरी तय करनी पड़ती थी अस्पताल पहुँचते पहुँचते काफी देर हो जाती थी जिसके कारण कई लोगों की जान चली जाती थी इस मोबाइल यूनिट के हो जाने से गाँव गाँव में जाकर लोगों का ईलाज करेगा, ओपीडी सेवाएं मिलेगी और लोगों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा. अब गाँडेय विधानसभा क्षेत्र के दूर-दराज़ इलाकों में रहने वाले हमारे भाई बहनों के लिए मेडिकल सुविधा सुलभ होगी. जिसके लिये आज गाँडेय विधानसभा क्षेत्र के बेंगाबाद में 8 मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखा कर इस क्षेत्र के लोगों के लिए रवाना किया है.