झारखंड » गिरिडीहPosted at: अप्रैल 08, 2025 तुम्हारी मरी हुई बेटी भूत बनकर करती है परेशान, यह कहकर दामाद दूसरी पत्नी के साथ पुराने ससुराल पहुंचा
सास समेत परिवार के लोगों को पीटा, गावां थाना में दिया आवेदन

संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क:- तीसरी प्रखण्ड के ककनी निवासी दिनेश बरनवाल अपनी दूसरी पत्नी के साथ सोमवार की शाम को अपने पुराने ससुराल गावां प्रखंड स्थित मानपुर पहुंचा व पत्नी के साथ मिलकर अपने पुराने सास कौशल्या देवी, साला विकास राज, राकेश बरनवाल, व साली प्रीति कुमारी की यह कहकर पिटाई कर दी कि तुम्हारी मरी हुई बेटी भूत बनकर बहुत परेशान करती है. इस दौरान बीच बचाव करने आये दूसरी बहन को भी वे लोग खदेड़कर भगा दिया. बाद में परिवार के लोग पिहरा स्थित पिकेट पहुंचकर अपनी जान बचाई व इसकी सूचना थाना को दी. थाना से पुलिस पहुंची व सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना ले आई. मामले में मानपुर निवासी विकास कुमार राज ने गावां थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है. मामले में बताया जा रहा है कि विकास कुमार की बहन आरती कुमारी का विवाह 2017 में ककनी निवासी दिनेश बरनवाल के साथ हुआ था. शादी के बाद तीन बच्चे भी हुए थे. चार माह पूर्व बहन का डिलीवरी के दौरान मौत हो गई. मौत के के बाद उसका पति दिनेश बरनवाल ने दूसरा विवाह कर लिया. सोमवार की शाम दिनेश बरनवाल, राजेश बरनवाल, रूपेश बरनवाल, नरेश बरनवाल व दिनेश बरनवाल की दूसरी पत्नी रूपा देवी टेम्पू से मानपुर पहुँचे. व घर मे घुसकर गाली गलौज करते हुए विकास समेत, भाई राजेश कुमार, बहन प्रीति कुमारी, माँ कौशल्या देवी के साथ मारपीट करने लगे. व बहन के कान की बाली छीन ली. उनलोगों का कहना था कि तुम्हारी मरी हुई बहन आरती कुमारी भूत बनकर हमलोगों को तंग तबाह कर रही है इसको ठीक करवाओ वरना अगले बार हमलोग आएंगे तो जान से मार देंगे. घटना की सूचना पर गावां थाना पुलिस मानपुर पहुँचकर मामले को शांत करवाया व आरोपियों को अपने साथ थाना ले आई. इस मामले में थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि मामले में आवेदन मिला है. इसकी जांच की जा रही है. जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी.