सुरेन्द्र कुमार/न्यूज़11 भारत
सिसई/डेस्क: सिसई प्रखंड क्षेत्र में सिसई ब्लॉक के सामने रॉड से मेन रोड चौक तक, एवं आसपास मोटरसाइकिल रैली निकाली गई. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 के अवसर पर निकल गई. बाइक रैली को लोहरदगा लोकसभा संसद में हरी झंडी दिखाए. सड़क सुरक्षा मैनेजर प्रभास कुमार ने बताया, कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को Hit & Run Scheme एवं Good Samaritan के बारे में जागरूक किया गया.
सड़क सुरक्षा माह-2025 में इस प्रकार आयोजनों से वैसे स्थान जहां भीड़ भाड़ वाले हाट बाजार लगते हैं, उस स्थान को चिन्हित कर विभिन्न प्रकार से लोगों में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. सबको हिट एंड रन और गुड समेरियटन पॉलिसी 2020 के बारे में जानकारी दी जा रही है. सांसद सुखदेव भगत ने बताया, कि हमारे देश में सबसे ज्यादा मौत सड़क दुर्घटना के कारण हो रही है. किसी भी महामारी से यह ज्यादा है. उन्होंने कहा, कि विशेष अभियान चला कर अंडर एज स्कूली बच्चों को बाइक चलाने से रोके जाने की आवश्यकता है. साथ ही साथ उन्होंने सभी से हमेशा हेलमेट का उपयोग करने के लिए अपील किया. उन्होंने लोगों के जीवन के महत्व को बताया.दुर्घटना में सिर ही वैसा अंग है जिसका इलाज़ संभव नहीं है. इसलिए अपने सिर को बचाने के लिए जब भी गाड़ी को चलाने या गाड़ी में बैठने का मौका मिले हेलमेट का उपयोग करना चाहिए.
ज्ञात हो सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा 2025 के तहत विभिन्न प्रकार के आयोजनों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर डीटीओ राकेश कुमार गोप,प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेश यादव, मोटर यान निरीक्षक रॉबिन अजय सिंह, प्रदीप तिर्की के अलावा सड़क सुरक्षा के प्रभाष कुमार, प्रणय कांशी, मंटू रवानी और रामानंद महाराज, राकेश सुमन मौजूद रहे.