प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: प्रखंड मुख्यालय के भरनो राजपूत मुहल्ला स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर के दूसरे दिन शनिवार को आचार्यों द्वारा विधिवत बेदी पूजन, देवी देवताओं का आह्वाहन कर संध्याकाल में नगर भ्रमण का आयोजन किया गया. इस नगर भ्रमण में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और भरनो मुख्यालय के सभी चौक चौराहों तक नगर भ्रमण किया गया, वापस मंदिर परिसर पहुंच कर समाप्त हुआ. वहीं इस धार्मिक अनुष्ठान के तीसरे दिन रविवार को माघ कृष्ण पक्ष तिथि पंचमी उपरांत षष्ठी तिथि को सभी आवाहित देवी देवताओं का पूजन,नवनिर्मित बजरंगबली प्रतिमा का महास्नान, नेत्र मिलन,शिखर प्रतिष्ठा, शुभ मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा एवं भोलेनाथ का श्रृंगार भव्य रुद्राभिषेक किया जाएगा. साथ ही संध्या से 12 घंटे का अखंड हरी कीर्तन का आयोजन भी किया जायेगा. इस महानुष्ठान में बनारस के आचार्य शांतेश्वर पांडेय, पंकज मिश्रा, अरविन्द पाण्डेय के मार्गदर्शन में किया जा रहा है. इस धार्मिक अनुष्ठान में अशोक केशरी, पुनीत केशरी, सतीश केशरी, संजय केशरी, संतोष केशरी, विनय केशरी, अजय केशरी, संदीप केशरी, राहुल केशरी, दीपक केशरी, सुरेश केशरी, श्रीकांत केशरी, अमित केशरी, भोला सिंह, छोटू सिंह, गौरव सिंह, सुधीर केशरी, मनोहर केशरी, संजय गुप्ता, रंजीत केशरी, जयनंदन गोप, संजय केशरी, सरोज केशरी, बिरसा उरांव सहित दर्जनों लोग अहम भूमिका निभा रहें हैं.