अरुण कुमार/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिला मुख्यालय के चीनिया रोड के नहर चौक स्थित परमेश्वरी मेडिकल सेंटर के फाउंडर किरण सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके पुत्र डॉ. कुमार निशांत सिंह ने सुदूरवर्ती गांव तुलबुला पहुंचकर 500 गरीब असहाय एवं दिव्यांग लोगों के बिच कम्बल एवं गर्म वस्त्र का वितरण किया. डॉ कुमार निशांत सिंह ने बताया कि माँ किरण सिंह के नाम पर ही किरण सिंह मेमोरियल कैंसर फाउंडेशन का गठन किया गया है. किरण सिंह मेमोरियल कैंसर फाउंडेशन के तरफ से किरण सिंह जी के द्वितीय पुण्यतिथि के उपलक्ष में गढ़वा जिले के सुदूरवर्ती गांव तुलबुला जहां पर अत्यंत पिछड़ा गरीब एवं असहाय लोग रहते हैं. जिसे लेकर मेरे मन में आया की माँ की पुण्यतिथि के उपलक्ष में गरीबों के लिए थोडी मदत्त कर सकूँ. साथ ही पुत्रवधू डॉक्टर नीतू सिंह, के द्वारा भी तुलबुला गांव के गरीब एवं दिव्यांगों, बूढ़े, के बीच कमल तथा छोटे बच्चों के लिए ठंड के कपड़े, महिलाओं के लिए साड़ी, का वितरण किया तथा गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क जांच कर दवा का भी वितरण किया गया.
मौके पर उपस्थित डॉक्टर नीतू सिंह ने बताया कि आजकल महिलाओं में स्तन कैंसर जैसी तरह - तरह की बीमारी से कैसे बचा जा सकता है. विगत दो सालों से किरण सिंह के पुण्यतिथि के अवसर पर किरण सिंह मेमोरियल कैंसर फाउंडेशन के अंतर्गत गरीब तथा असहाय लोगों की सेवा की जा रही है तथा कैंसर के प्रति निःशुल्क जगह जगह पे कैम्प लगाकर कर जागरूक किया जा रहा है lवहीं इस कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर कुमार निशांत के पिता डॉक्टर ज्वाला प्रसाद सिंह, डॉ नीतू सिंह, एवं पौत्री शानवी, शशि यादव एवं अंजू कच्छप, रागनी, शैलेश, सुजीत के साथ परमेश्वरी मेडिकल सेंटर के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.