प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बड़कागांव थाना क्षेत्र के कर्णपुरा कॉलेज के गेट के पास सड़क दुर्घटना एक की मौत हो गई एक की हालत काफी गंभीर है. बताते चले कि बड़कागांव थाना क्षेत्र के सीकरी पार पैन निवासी विकास कुमार और बादल कुमार दोनों बड़कागांव की ओर से अपने बजाज पल्सर 125 सीसी मोटरसाइकिल जेएच 02 बीएन 1695 में सवार होकर बड़कागांव से पार पैन अपने घर लौट रहे थे की मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें काफी चोट आई.
वहीं प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो बड़कागांव की ओर से जा रहे दोनों मोटरसाइकिल सवारी व काफी तेजी में बाइक चला रहे थे और एक स्कॉर्पियो से ओवरटेक करके केरेडारी के तरफ से बड़कागांव आ रहे ट्रैक्टर के दल के पिछला चक्का के पास जाकर टकरा गए जिससे मोटरसाइकिल के पर कच्छे उड़ गए. वही ग्रामीणों की मदद से बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोनों घायलों को लाया गया जहां पर गंभीर स्थिति देखते हुए हजारीबाग रेफर कर दिया गया. जिसमें सर में काफी चोट होने की वजह से विकाश कुमार महतो पिता सुखदेव महतो की मौत हो गई वहीं बादल कुमार पिता झनकू महतो का स्थिति नाजुक बताई जा रहा है.