न्यूज़11 भारत
मसलिया /डेस्क: मसलिया प्रखंड क्षेत्र के कोलारकोंदा पंचायत अंतर्गत कोल्होड़ आदिवासी व पहाड़िया गांव में पेयजल संकट गहराया हुआ है. यहां लगभग एक दर्जन परिवार है जिसकी आबादी सत्तर के आसपास है. गांव के एक अन्य रशी टोला में भी पानी की किल्लत है. पंचायत के मुखिया ओकील मुर्मू ने बताया कि कोल्होड़ व रशि टोला दोनो जगहों में जलमीनार बनकर तैयार है. रशि टोला में लगभग सौ की आबादी पेयजल संकट की मार झेल रहे हैं. लगभग 12 हजार लीटर क्षमता वाली पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से बनाई दोनो टंकियां मात्र शोभा बढ़ा रही है. गर्मी के शुरुआत में यह हाल है तो आने वाला समय में पानी की किल्लत किस तरह होगी इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है.
ग्रामीण फिलहाल गांव के नीचे खेत में बनाये हेमलाल मुर्मू के कुएं का पानी से अपनी प्यास बुझा रहे हैं. इसको लेकर ग्रामीणों ने मुझे शिकायत किया लेकिन मैं पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता को कई बार कहने के बाद भी कोई पहल इसको लेकर नहीं किया है. मौके पर ग्रामीण धनु पुजहर,बाबूराम पुजहर, संतोष पुजहर, रूविराल पुजहर, मिनी पुजहर,फूलकुमारी पूजहरिन,पर्वत पूजहरिन,रीना पूजहरिन,अंजली पूजहरिन ने जलमीनार के पास विरोध प्रदर्शन करते हुए जल्द जलापूर्ति बहाल करने की मांग की है.