झारखंडPosted at: मार्च 21, 2025 आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत, दो घायल
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लोहरदगा जिले के कुडू के जामड़ी तालाब के पास गुरुवार की रात बारिश के साथ हुए वज्रपात में एक कि मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान जामड़ी गांव निवासी तुलु उरांव के रूप में हुई है. तुलु उरांव 58 वर्ष अपना होटल बंद कर साइकिल से रात्रि करीब 7:30 बजे वापस घर जा रहा था तभी वज्रपात की चपेट में आ गया. बुरी तरह झुलस चुके तुलू उरांव को कुडू सिएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वही वज्रपात की इस घटना में टाकू गांव निवासी 14 वर्षीय अर्जुन उरांव और एक बाइक सवार व्यक्ति भी जख्मी हो गया. जिसका कुडू में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया हैं. बताया जा रहा है कि लोहरदगा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.