न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: चाईबासा बाल संप्रेक्षण गृह से एक और नाबालिग कैदी में से वापस लौट आया हैं. अब लौटने वाले की कुल संख्या आठ हो गए है. अब भी 13 बाल बदियों की खोजबीन जारी है, घटना के बाद लगातार डीआईजी मनोज रतन चौथे, एसपी आशुतोष शेखर सहित प्रशासनिक अधिकारी बाल संप्रेषण गृह पहुंच रहे हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 13 फरार तीन बाल बंदियों का ट्रेंस किया गया हैं. घटना के बाद सभी के परिजन चिंतित है प्रतिदिन अपने बच्चों को मिलने हाल-चाल लेने आ रहे हैं. परंतु अधिकारी के द्वारा सप्ताह भर का समय दिया जा रहा है. साथ ही रिमाइंड होम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की कवायद तेज है और कई दरवाजे खिड़कियों को दुरुस्त करने का कार्य चल रहा हैं. बाल बंदियों द्वारा पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से नगर परिषद से पानी टैंकर लाकर जलापूर्ति की गई है.
बता दें कि मंगलवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा के बाल सुधार गृह का गेट तोड़कर 21 बाल बंदी भाग गए थे. जिसमें से बुधवार को 3 नाबालिग कैदी बाल संप्रेक्षण गृह वापस लौट लाये गए. वहीं, गुरुवार की रात 4 और शुक्रवार को एक और बाल बंदी लौटा आया हैं. वहीं, अब 13 बाल बंदी अभी भी फरार हैं. जिसको लेकर पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही हैं.
फरार बाल बंदियों में से लौटने वाले की कुल संख्या आठ हो गई हैं. बताते चले कि दुष्कर्म जैसे कांड में आरोपित हैं एवं कुछ पर रेलवे एक्ट का केस चल रहा है.