मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय अहिल्यापुर मुख्य मार्ग स्थित गिरनिया तीखा मोड़ के समीप शनिवार को बाईक और मैजिक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. घटनास्थल से मैजिक वाहन भागने में सफल रहा. मृत युवक की पहचान बरमसिया 1 पंचायत के कुसैया गांव निवासी 32 वर्षीय चन्दन भोक्ता उर्फ चरकू है जबकि घटना में घायल युवक बरमसिया 1 पंचायत निवासी 31 वर्षीय असलम अंसारी है. जानकारी के अनुसार चन्दन और असलम एक बाईक में सवार होकर शनिवार को जामताड़ा जिला स्थित करमदाहा मेला देखने जा रहे थे. इसी क्रम में गिरनिया मोड़ के समीप तीखी मोड़ रहने के कारण विपरीत दिशा से आ रही एक मैजिक ने बाईक को टक्कर मार दी जिससे दोनो बाईक सवार घायल हो गए.
घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी गांडेय पुलिस को दिया. घटना की जानकारी मिलने पर गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह दल - बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और एम्बुलेंस के अभाव में पेट्रोलिंग वाहन से दोनों घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे. घटना की जानकारी मिलने पर बरमसिया 1 पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अलाउद्दीन अंसारी सहित अन्य लोग भी सीएचसी पहुंचे. सीएचसी में डाक्टरों ने चंन्दन भोक्ता को मृत घोषित कर दिया. गांडेय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया. जबकि घायल असलम अंसारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया. बता दें कि मृत चन्दन अपने गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में मजदूरी करके जीविकापार्जन करता था. वह विवाहित था उसके बच्चे भी हैं.