आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: झुमरी तिलैया भारतीय जनता पार्टी कोडरमा विधानसभा कोर कमेटी एवं चुनाव समिति कि एक बैठक वसुंधरा गार्डन में हुई. बैठक में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह,महाराज गंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल,कोडरमा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव उपस्थित हुए. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनूप जोशी तथा संचालन महामंत्री शिवेन्द्र नारायण सिन्हा ने किया. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनानी है बूथ अध्यक्ष सबसे पहले बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुख कुछ बूथों में छूटे हुए हैं उसे दुरुस्त कर अपने काम पर लग जाए और झारखंड में हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकना है. मनोज सिंह ने कहा कि कोर कमेटी एवं संचालन समिति अपने-अपने कामों में लग जाए और झारखंड में भ्रष्टाचार में लिप्त हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकना है और डबल इंजन की सरकार बनानी है गांव से शहर तक हमारे कार्यकर्ता मतदाता के पास जाये. और कोडरमा विधानसभा में हैट्रिक लगानी है. सांसद जनार्दन सिग्रीवाल ने कहा कि भाजपा समाज के हर वर्ग के विकास के लिए संकल्पित है और इस बार राज्य में एनडीए की सरकार बनाने के लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वह हर गली मोहल्ले में सरकार के कार्यों से अवगत कराये.
विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने राज्य में कई विकास के कार्य किए हैं और आने वाले दिनों में भाजपा और एनडीए सरकार प्रदेश के साथ-साथ कोडरमा के विकास के लिए तीर्थ संकल्पित है उन्होंने कहा कि विकास ही प्राथमिकताओं में है कार्यकर्ताओं से चुनाव में जुड़ जाने की अपील की. जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे पर इस बार चुनाव लड़ रही है और भाजपा ने जो कार्य किया है वह जनता के सामने है इसलिए मतदाता अपनी सूझबूझ के साथ इस बार भी कमल खिलाने का कार्य करेंगे.
मौके पर रवि मोदी अशोक आर्या , विजय साव, विजय यादव,नवीन केसरी जितेंद्र पासवान, राजकुमार यादव,राजेश सिंह,चन्द्रशेखर जोशी,मानिकचंद सेठ, गौपाल कुमार गुतुल, प्रभाकर लाल रावत, बासुदेव यादव,रामचन्द्र राम,प्रो राजेश सिंह,सुनिती सेठ,महेंद्र राय, अजय पाण्डेय, सुनील पंडित, मुकेश राम, सुरेन्द्र यादव, महेश वर्मा, सुनील यादव, बालमुकुंद सिंह, सुधीर सेठ, विजय राम,राजकिशोर प्रसाद,दीपनारायण सिंह,पंकज वर्णवाल,ईश्वर मोदी,नवीन लाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
यह भी पढ़े: सतगावां में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार