रोहन निषाद/न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: पश्चिम सिंहभूम जिले के तांतनगर प्रखंड कार्यालय के सभागार में कर्रा सोसाइटी फॉर रूरल एक्शन (KSRA) और एक्सेस टू जस्टिस द्वारा एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य बाल संरक्षण, बाल विवाह, बाल श्रम, बाल शोषण और बाल तस्करी से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता और समाधान खोजना था. "बचपन की रक्षा: शोषण का अंत, भविष्य को सशक्त बनाना" विषय पर आधारित यह कार्यशाला तांतनगर ब्लॉक, पश्चिम सिंहभूम, झारखंड में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित की.
इस कार्यक्रम में-
प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन आशीष लकड़ा, एस.आई मेघनाथ मंडल,एलपीओ चाईबासा गोपाल पांडे, सीडब्ल्यूसी सदस्य मो० शमीम ने अपने वक्तव्यों से लोगों को जागरूक करने के लिए आह्वान किया.
कार्यक्रम में उद्घाटन एवं स्वागत, मुख्य वक्तव्य, सक्रिय सत्र, कार्य योजना निर्माण, समापन सत्र जैसी गतिविधियाँ शामिल थीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ता, सखी वन स्टॉप सेंटर के काउंसलर, बीईओ, मुखिया, ग्राम प्रधान, स्कूल के शिक्षक, कर्रा सोसाइटी फॉर रूरल एक्शन के कार्यकर्ता का योगदान रहा. यह कार्यशाला ने बाल अधिकारों की रक्षा के लिए रणनीतिक योजनाओं के निर्माण और बहु-हितधारकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए एक मंच प्रदान किया.