Thursday, Feb 6 2025 | Time 01:34 Hrs(IST)
झारखंड » चाईबासा


बाल विवाह, बाल दुर्व्यवहार, बाल मजदूरी के रोक थाम के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बाल विवाह, बाल दुर्व्यवहार, बाल मजदूरी के रोक थाम के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

रोहन निषाद/न्यूज़11 भारत

चाईबासा/डेस्क: पश्चिम सिंहभूम जिले के तांतनगर प्रखंड कार्यालय के सभागार में कर्रा सोसाइटी फॉर रूरल एक्शन (KSRA) और एक्सेस टू जस्टिस द्वारा एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य बाल संरक्षण, बाल विवाह, बाल श्रम, बाल शोषण और बाल तस्करी से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता और समाधान खोजना था. "बचपन की रक्षा: शोषण का अंत, भविष्य को सशक्त बनाना" विषय पर आधारित यह कार्यशाला तांतनगर ब्लॉक, पश्चिम सिंहभूम, झारखंड में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित की. 
 
इस कार्यक्रम में-
प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन आशीष लकड़ा, एस.आई मेघनाथ मंडल,एलपीओ चाईबासा गोपाल पांडे, सीडब्ल्यूसी सदस्य मो० शमीम ने अपने वक्तव्यों से लोगों को जागरूक करने के लिए आह्वान किया. 
 
कार्यक्रम में उद्घाटन एवं स्वागत, मुख्य वक्तव्य, सक्रिय सत्र, कार्य योजना निर्माण, समापन सत्र जैसी गतिविधियाँ शामिल थीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में  चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ता, सखी वन स्टॉप सेंटर के काउंसलर, बीईओ, मुखिया, ग्राम प्रधान, स्कूल के शिक्षक, कर्रा सोसाइटी फॉर रूरल एक्शन के कार्यकर्ता का योगदान रहा. यह कार्यशाला ने बाल अधिकारों की रक्षा के लिए रणनीतिक योजनाओं के निर्माण और बहु-हितधारकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए एक मंच प्रदान किया. 
अधिक खबरें
बाल विवाह, बाल दुर्व्यवहार, बाल मजदूरी के रोक थाम के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन
फरवरी 05, 2025 | 05 Feb 2025 | 7:19 PM

पश्चिम सिंहभूम जिले के तांतनगर प्रखंड कार्यालय के सभागार में कर्रा सोसाइटी फॉर रूरल एक्शन (KSRA) और एक्सेस टू जस्टिस द्वारा एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य बाल संरक्षण, बाल विवाह, बाल श्रम, बाल शोषण और बाल तस्करी से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता और समाधान खोजना था.

जगन्नाथपुर में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, 90 दिन तक चलाई जाएगी जागरूकता अभियान
फरवरी 04, 2025 | 04 Feb 2025 | 5:46 PM

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण( झालसा),राँची एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वाधान में राजकीय रसेल उच्च विद्यालय(10+2), जगन्नाथपुर में " विधिक जागरूकता शिविर " 90 दिनों के जागरूकता अभियान कार्यक्रम क़े तहत प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को 1987 अधिनियम के तहत धारा 12 में अंकित नि:शुल्क विधिक सेवा की जानकारी से अवगत कराते हुए विद्यार्थियों को जागरूक किये की इस अधिनियम में वैसे व्यक्ति जो अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, महिला, बच्चे, वृद्ध, दिव्यांग, प्राकृतिक आपदा, मानव जनित कृत्रिम आपदा से पीड़ित, कारावास में बंदी व्यक्ति एवं ऐसे व्यक्ति या परिवार जिनकी वार्षिक आमदनी ₹300000 से कम हो, ऐसे व्यक्ति निशुल्क कानूनी सहायता के हकदार होते हैं उन्हें प्राधिकार द्वारा वकील दी जाती है, कोर्ट फीस माफ की जाती है.

सदर अस्पताल में जल्द होगी डायलिसिस हृदय संबंधी बीमारियों, तथा ऑन्कोलॉजिस्ट विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता - सिविल सर्जन
फरवरी 04, 2025 | 04 Feb 2025 | 4:15 PM

चाईबासा के अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता ने मंगलवार को असैनिक शल्य चिकित्सक प. सिंहभूम के कार्यालय में सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो कुमार मांझी से भेंटवार्ता की.

38 वें नेशनल गेम्स में चाईबासा की तीरंदाज चांदमुनी कुंकल निशाना साध कर रही है शानदार प्रदर्शन
फरवरी 03, 2025 | 03 Feb 2025 | 9:56 PM

चाईबासा/डेस्क: विगत 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड, देहरादून में आयोजित 38 वां नेशनल गेम्स 2025 में पश्चिमी सिंहभूम ज़िला के तुरतुंग तीरंदाज़ी प्रशिक्षण केंद्र सिकुरसाई चाईबासा की तीरंदाज चांदमुनी कुंकल झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व कर रही है .

जगन्नाथपुर मुख्य चौक पर हाइवा की चपेट में आने से वृद्ध महिला की हुई मौत
फरवरी 03, 2025 | 03 Feb 2025 | 7:33 PM

सोमवार सुबह जगन्नाथपुर मुख्य चौक पर हाइवा की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. घटना के बाद हाईवा का चालक मुख्य चौक ही हाइवा छोड़ कर फरार हो गया. इधर घटना के बाद मुख्य चौक सड़क लगभग एक घंटा तक आवगमन बधित रहा. राहगीर व स्थानीय लोगों ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचा. यहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया. उपचार के दौरान घायल महिला की मृत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची जगन्नाथपुर पुलिस ने हाईवा को जब्त कर थाने ले गई.