धर्मेन्द्र विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: जिले के विश्रामपुर पुराने ब्लॉक परिसर स्थित पैक्स भवन मे धान अधिप्राप्ति केंद्र खुला हैं. धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन जिप सदस्य विजय रविदास, बीडीओ राजीव सिंह व सीओ राकेश तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. वहीं, जिप सदस्य विजय रविदास ने कहा कि धान अधिप्राप्ति केंद्र खुल जाने से किसानों को फसल का उचित कीमत मिलेगा. किसानों को किसी भी कीमत पर बिचौलियों के हाथों औने-पौने दाम पर धान बेचने की जरूरत अब नही हैं.
वहीं विश्रामपुर बीडीओ राजीव सिंह ने कहा कि किसी भी प्रकार की दलाली व बिचौलियागिरी बर्दास्त नही की जाएगी. तो वहीं सीओ राकेश तिवारी ने कहा कि बगैर किसी भेद-भाव के वास्तविक सभी किसानों का धान क्रय होना चाहिए. वहीं नोडल पदाधिकारी सह एमओ रणधीर कुमार ने बताया कि किसान अपना धान बेचने के लिये प्रज्ञा केंद्र तथा अपने मोबाइल के द्वारा ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं. किसान निर्धारित दो सौ क्विंटल तक धान यहां बेच सकते है, उससे ज्यादा बेचना हो तो उपयुक्त से अनुमति लेना होगा. वहीं पैक्स लिमिटेड के अध्यक्ष सुमित शेखर ने बताया कि सभी किसानों का धान ई-पॉश मशीन से लिया जायेगा, जिसका न्यूनतम समर्थन मूल्य 2400₹ प्रति क्विंटल निर्धारित हैं.
ज्यादातर किसान बिचौलियों के हाथों बेच चुके है धान
विश्रामपुर आंचलिक क्षेत्र में सीमांत व छोटे किसान है ,आर्थिक रूप से कमजोर यहां के किसान खाद -विज सब उधार लेते हैं. सरकारी धान क्रय केंद्र बहुत विलंब से खुलता है, इधर धान की फसल कटते ही दुकानदारों द्वारा तगादा शुरू कर दिया जाता है, जिसके बाद किसान धान बेचना खलिहान से ही शुरू कर देते हैं. वर्तमान हालात यह है कि क्षेत्र के ज्यादातर किसान अपना धान बिचौलियों के हाथों बेच चुके हैं. अब यही बिचौलिया क्रय केंद्र में सरकारी दर पर धान बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमाते हैं.