विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कादलकुर्मी पंचायत सचिवालय के पास गुरुवार को कोयल नदी में तैरता हुआ शव मिला. ग्रामीणों ने शव को देख पुलिस को सूचना दी. मोहमदगंज थाना के एसआई सुरेंद्र तिवारी ने मौके पर पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकलवाया. शव की पहचान 23 वर्षीय प्रेमचंद यादव के रूप में हुई, जो 13 दिसंबर से लापता था. मृतक की बहन प्रियंका कुमारी ने 14 दिसंबर को मोहम्मदगंज थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. परिवार ने प्रेमचंद को ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
मृतक के परिवार की स्थिति अत्यंत कठिन हैं. प्रेमचंद के पिता करीब दस वर्षों से लापता है और परिवार में केवल उनकी मां ही एकमात्र कमाने वाली सदस्य हैं. वह किसी तरह से खेती करके मृतक पुत्र के अलावे अपने दो बच्चों एक नाबालिक लड़के और एक लड़की का भरण पोषण करती हैं. प्रेमचंद की मौत ने इस परिवार को और भी कठिनाई में डाल दिया हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया हैं. इस घटना से गांव में शोक का माहौल हैं. मुखिया अनिता देवी ने सीओ रणवीर कुमार से बात कर परिवार को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया हैं.