विकास कुमार/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पथरा अंतर्गत नारायणपुर गांव स्थित बाजार में नारायण ज्वेलर्स व बर्तन दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का शटर का ताला तोड़क 20 हजार नगद समेत सोना चांदी व पीतल के बर्तन चोरी करने का मामला प्रकाश में आया हैं. इस सबन्ध में भुक्तभोगी दुकानदार विशाल कुमार सोनी ने हुसैनाबाद थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया हैं. जिसमें कहा गया है कि मैं पड़ोसी राज्य बिहार के नबीनगर का निवासी हु. वर्तमान में मैं अपने सोने चांदी के व्यवसाय के लिए हुसैनाबाद के नारायणपुर बाजार में रामप्रवेश पासवान के मार्केट कॉम्प्लेक्स में दुकान था, प्रति दिन की तरह दुकान शाम को बंद कर घर चला गया था. गुरुवार को सुबह मुझे पता चला कि दुकान का शटर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी कर लिया हैं. जिसके बाद दुकान के अंदर देखा तो मेरे दुकान के पिछले दीवार में भी हॉल कर दिया गया हैं , दराज में रखे 20 हजार नगद व दुकान के अंदर की ज्वैलरी लॉकर को तोड़कर 45 ग्राम सोना , 2 केजी चाँदी, व पीतल के बर्तन समेत करीब लगभग 8 लाख रुपये की संपति की चोरी कर लिया गया हैं. पीड़ित व्यक्ति ने थाना प्रभारी से उक्त घटना की गहनता से जांच करने की अपील किया हैं, चोरी के घटना के बाद उस स्थान पर अगला बगल के अन्य व्यवसायियों में दहशत फैल गया हैं. कुछ दुकानदारों का कहना है यह पहली घटना है इससे पहले ऐसा नहीं हुआ था. वही इस सबन्ध में थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि भुक्तभोगी के आवेदन के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ आस पास की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच की जा रही हैं.