धर्मेन्द्र विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में राजद ने विश्रामपुर में विरोध प्रदर्शन किया.यह प्रदर्शन की शुरुआत स्थानीय बस स्टैंड से हुआ,जहां से राजद कार्यकर्ता अमित शाह का पुतला लेकर प्रदर्शन करते थाना चौक होते हुए हॉस्पिटल चौक पहुंचे और गृह मंत्री का पुतला दहन किया.जिसके बाद प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गया, जिसकी अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष सतेन्द्र यादव एवं संचालन राजद नगर अध्यक्ष सिराजुद्दीन अंसारी ने किया.वहीं सभा में राजद नेताओं ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.गृहमंत्री अमित शाह को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए.
मौके पर कांग्रेस के वरीय जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार चौबे,जमील खान,राजद जिला महासचिव रमेश चौबे,गोपाल राम,डॉ सलीम अंसारी,संजय उपाध्याय,विकाश यादव,अनीस अंसारी,मनोरंजन मिश्रा,सूर्यदेव यादव,लखन यादव,मुन्ना यादव, महेन्द्र यादव,राणा प्रताप सिंह,देव कुमार ठाकुर,नासिर अंसारी,अनिल ठाकुर सहित कई लोगो मौजूद थे.