देश-विदेशPosted at: अप्रैल 23, 2025 पहलगाम आतंकी हमला: दो लोकल और दो पाकिस्तानी आतंकियों की हुई पहचान, तीन के स्केच जारी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश को झकझोर देने वाले पहलगाम हमले को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई हैं. इस हमले में शामिल दो स्थानीय और दो पाकिस्तानी आतंकियों की पहचान कर ली गई हैं. वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने तीन संदिग्धों के स्केच भी जारी कर दिए हैं. इस हमले में दो लोकल आतंकियों की भी पहचान हुई हैं. उनके नाम आदिल अहमद ठाकुर और आशिफ शेख हैं. ये दोनों ही कश्मीर के रहने वाले हैं. हमले के बाद पूरे दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों ने ऑपरेशन तेज कर दिया है और हर चप्पे पर नजर रखी जा रही हैं. हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली तक हाई अलर्ट जारी कर दिया गया हैं. हर जगह सर्च ऑपरेशन चल रहा हैं. ड्रोन और हेलिकॉप्टर के जरिए निगरानी रखी जा रही हैं.
बता दें कि, मंगलवार को पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले ने पूरे देश को दहला दिया हैं. जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए हैं.