न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चेन्नई के अमिनजिकराई क्षेत्र में एक 15 वर्षीय घरेलू नौकरानी की कथित प्रताड़ना और हत्या के मामले में पुलिस ने एक दंपति को गिरफ्तार किया हैं. जांच के दौरान खुलासा हुआ कि नाबालिग लड़की को गर्म लोहे से दागने और सिगरेट से जलाने जैसी गंभीर यातनाएं दी गई. इस मामले में चार अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया हैं.
टॉयलेट में मिला लड़की का शव, आरोपी हुए फरार
पुलिस के अनुसार, आरोपी दंपति मोहम्मद निशाद और उसकी पत्नी नासिया ने लड़की की हत्या करने के बाद उसके शव को अपने फ्लैट के टॉयलेट में छोड़ दिया. इसके बाद दोनों फरार होकर निशाद की बहन के घर चले गए थे. पुलिस ने फरार दंपति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी हैं.
पीड़िता की मां तंजावुर जिले की निवासी
पीड़िता की मां तंजावुर जिले की एक विधवा है, जिन्होंने बेटी के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पीड़िता का शव किलपौक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके.
लोगों में आक्रोश, पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और इस क्रूर अपराध की निंदा करते हुए आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की हैं. पुलिस ने घटना की पूरी जांच का आश्वासन देते हुए कहा कि दोषियों को कानून के तहत सख्त सजा दी जाएगी.