झारखंडPosted at: जनवरी 06, 2025 पेंटर शेरा गुप्ता ने बनाई आईपीएस सरोजिनी लकड़ा की स्केच पेंटिंग
पारस यादव /न्यूज 11 भारत
गारू/डेस्क: स्थानीय पेंटर शेरा गुप्ता ने आईपीएस अधिकारी सरोजिनी लकड़ा की स्केच पेंटिंग बनाकर उन्हें भेंट किया. अपनी पेंटिंग को देखकर आईपीएस अधिकारी ने प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने कहा कि गारू प्रखंड के रहने वाले युवक की पेंटिंग प्रतिभा वाकई काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि शेरा गुप्ता की यह कला यह साबित कर रहा है कि प्रतिभा किसी का मोहताज नहीं होता. ज्ञात हो कि शेरा गुप्ता स्थानीय वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर और पेंटर हैं. इनके द्वारा वाइल्डलाइफ से जुड़े कई जीवंत पेंटिंग बनाई गई है. जिसे देखकर लोग इनकी कला की तारीफ करते हैं. इधर इस संबंध में शेरा गुप्ता ने कहा कि फोटोग्राफी और पेंटिंग उनकी हॉबी है.