न्यूज11 भारत
रांची: झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में हुई सामूहिक दुष्कर्म के पांचवें आरोपित की लाश सोमवार (22 मई) को पेड़ पर फंदे से लटकी बरामद की गई है. जिस जगह से युवक का शव मिला, वहीं पर दुष्कर्म की घटना होने के जानकारी ग्रामीणों ने दी है. युवक की पहचान सचिन ठाकुर के रूप में हुई है. इस तरह अबतक छह में से चार आरोपित जेल भेजे गए हैं, वहीं एक फरार है. बता दें, सोमवार को दो आरोपियों रोहित कुमार और सचिन कुमार उर्फ मंझिला को गिरफ्तार किया गया. सूत्रों के अनुसार, उन दोनों आरोपी को रविवार की रात जपला रेलवे स्टेशन और कजरात नावाडीह स्टेशन से गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. दोनों आरोपी ट्रेन से बाहर फरार होने वाले ही थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिलते ही दोनों आरोपी अलग-अलग स्टेशनों से गिरफ्तार कर लिया.
थाना प्रभारी जगरनाथ धान ने बताया कि छह आरोपितों में से अब तक चार आरोपित को जेल भेज दिया गया है. पांचवें आरोपित सचिन ठाकुर का शव गांव में पेड़ से फंदे से लटका बरामद किया गया. एक आरोपी को पुलिस अभी तलाश कर रही है.
बता दें, घटना 18 मई की रात हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के एक सुदूरवर्ती गांव में एक नाबालिग किशोरी के साथ छह युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को सफल अंजाम दिया था. इस मामले को लेकर पीड़िता की मां ने 19 मई को गांव के ही छह युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में छह आरोपितों में से अब तक चार आरोपित को जेल भेज दिया गया है. पांचवें आरोपित सचिन ठाकुर का शव गांव में पेड़ से फंदे से लटका बरामद किया गया.