न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पलामू जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े कई अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. पूछताछ के दौरान कई खुलासे हुए है, जिसकी जानकारी सोमवार की शाम पलामू पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए करेगी.
बता दे कि, पिछले दिनों कई स्टोन माइंस संचालकों को वर्चुअल माध्यम के जरिए मैसेज भेजकर रंगदारी की मांग की गई थी. इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा बिहार, गुजरात, बंगाल समेत कई इलाकों में छापेमारी की गई. जिसके बाद मैसेज भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार हुआ. जानकारी के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं. जिसके पास से दो पिस्टल भी बरामद हुए हैं. इन अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है और ऐसे कई मामलों में पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. कुछ समय पहले सुजीत सिन्हा गिरोह के लोगों के द्वारा पलामू के चैनपुर क्षेत्र में स्टोन माइंस पर हमला भी किया गया था. इस हमले के बाद पलामू पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार भी बरामद किया गया.