न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आपने तोते को हैलो और राम-राम कहते सुना होगा लेकिन क्या कभी किसी कौए को इंसानों की तरह बोलते देखा हैं? महाराष्ट्र के पालघर जिले के गारगांव में एक ऐसा अनोखा कौआ लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, जो न केवल बोलता है बल्कि घर के सदस्यों को नाम से पुकारता है और मेहमानों से पूछता है- क्या काम हैं?
घायल कौआ बना परिवार का हिस्सा
करीब डेढ़ साल पहले गांव के रहने वाले मांगल्या मुकने को यह कौआ घायल अवस्था में मिला था. उम्र महज 15-20 दिन की थी. मुकने परिवार ने उसे प्यार से अपनाया, इलाज करवाया और खाना खिलाकर ठीक किया. लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह कौआ आई, काका, बाबू जैसे शब्द भी बोल सकता हैं.
इंसानों की तरह बोलने वाला कौआ
आज यह बोलने वाला कौआ परिवार का हिस्सा बन चुका हैं. वह बच्चों के कंधों पर बैठकर खेलता है, घरवालों को उनके नाम से बुलाता है और अजनबी को देखते ही बोलता है कौन है या क्या चाहिए? इतनी ही नहीं यह कौआ दिनभर जंगल में उड़ता है लेकिन शाम होते ही अपने घर लौट आता है, जैसे कोई काम से वापस घर आ रहा हो.
देखें Viral Video:
इस बोलने वाले कौए का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कौए को देखने के लिए दूर-दराज से लोग गारगांव पहुंचने लगे. गांव की गलियों में कौए की आवाज गूंजने लगी है और बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग सभी कौए को लाइव बोलते हुए देखने को बेताब रहते हैं.