अरुण कुमार यादव/न्यूज11 भारत
गढ़वा/डेस्कः- गढ़वा में झारखंड पंचायत सचिव राँची के बैनर तले दो माँगो को लेकर पंचायत सचिव गढ़वा पुराना समाहरणालय के बाहर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गएं हैं,पंचायत सचिव संघ के गढ़वा जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल ने कहा की दो सूत्री माँग को लेकर हम सभी पूरे गढ़वा जिला के पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठें हैं हमलोगों का पहला माँग यह है की 2400 ग्रेड पे दूसरी माँग प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर 25 प्रतिशत प्रोन्नती देने की माँग है,साथ ही कहा की हम सभी पंचायत सचिव तब तक अड़े रहेंगे जबतक सरकार माँग को मान नहीं लेती है.वहीं गढ़वा प्रखंड के पंचायत सचिव रूपा कुमारी ने बताया की सरकार की अभिन्न अंग हैं हम सभी पंचायत सचिव सरकार की हर योजना को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं उसके बाऊजूद भी सरकार हमारी माँगो पर ध्यान नहीं दे रही है इसी कारण हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.