गौरव पाल/न्यूज़11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत पांचरुलिया के रंगडो खाल पर शुक्रवार सुबह सूरज उगने से पहले गांव के दर्जनों महिलाओं ने पंचेक पूर्णिमा पूजा किया. महिलाओं ने पंचेक पूजा के बारे में बताया कि पिछले तीन दिनों से सुबह को उपवास रख कर घर के तुलसी मंच पर घी से बनाया हुआ भोग लगाते है तथा उसी भोग को घर के सभी सदस्य ग्रहण करते हैं. तीन दिनों तक चलने कस बाद आज पंचेक पूर्णिमा के दिन सुबह सूरज उगने से पहले कागज से एक नाउ बनाया जाता है, फिर उसी नाउ में छोटा प्रदीप जला कर उसको नदी में प्रवाहित किया जाता हैं. इस दौरान नदी की बालू से एक शिबलिंग भी बनाया जाता है, फिर उसमें पांच बार परिक्रमा करके पुष्पांजलि अर्पित करते हैं. इस अवसर पर कई सारे लोग स्वर्णरेखा नदी में स्नान कर मंदिर में पूजा अर्चना करके कार्तिक पूर्णिमा मनाएं. मौके पर मंजू गिरी, स्वीटी गिरी, मधाबी धड़ा, कुनकी जेना, अलमनी गिरी, कल्पना दास, गीता रानी धड़ा, भानु मति गिरी, डीजेन धड़ा, लोकेश धड़ा, रिंकी धड़ा, सुजीत गिरी आदि ने उपस्थित होकर पंचेक पूजा को सफल बनाया.