न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- अमूमन सुंदरता किसी भी प्लेटफॉर्म के लिए काफी मायने रखता है, सुंदरता को हर जगह किसी न किसी रुप में प्रथमिकता दी जाती है, पर पैराग्वे ओलंपिक से अजीबोगरीब खबर सामने आई है. यहां 20 साल की एक तैराक लुआना अलोंसो के साथ एक अजीब घटना घटी, इनके साथी खिलाड़ियों ने अपने अधिकारियों से इसकी शिकायत कर दिया कि लुआना काफी सुंदर है इससे हमलोगों का ध्यान खेल से भटकता है. फिर लुआना को ओलंपिक विलेज का कमरा खाली करने को कहा जाने लगा. बेहद खूबसूरत होने की वजह से अलोंसो को ओलंपिक छोड़ कर अपना देश लौट जाने को कहा जाने लगा.
ओलंपिक अधिकारियों ने लिया एक्शन
एक रिपोर्ट के अनुसार ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ी ने अधिकारियों से अलोंसो के सुंदरता को लेकर शिकायत की. खिलाड़ियों का कहना है कि लुआना इतनी सुंदर है कि हमलोगों का ध्यान भटकता है, खेल पर ध्यान नहीं लगा पाते.खिलाडियों के शिकायत करने के बाद अधिकारी भी एलर्ट मोड पर आ गए. खिलाड़ियों के साथ रह रहे अधिकारियों को लगा कि सच में लुआना की सुंदरता सच में खिलाड़ियों पर भारी पड़ रही है. इससे प्रदर्शन भी खराब हो सकता है.ऐसे में अलोंसो लुआना को वापस उनके अपना देश भेज दिया गया है.