न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: फरवरी के दूसरे पखवाड़े में हजारों रेल से सफर करने वाले लोगों की झंझट बढ़ने वाली है. बता दें, रेलवे ने 15 से 23 फरवरी तक 14 ट्रेनों को रद्द करने और 22 ट्रेनों के डायवर्जन की घोषणा की है.
ये ट्रेनें धनबाद नहीं आएंगी
1. हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस और सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 15 से 22 फरवरी तक दोनों ओर से
2. 13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस 14 से 21 फरवरी तक
3. 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 16 से 23 फरवरी तक
4. 12323 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस 16 एवं 20 फरवरी को
5. 12324 बाडमेर-हावड़ा एक्सप्रेस 17 एवं 21 फरवरी को
6. 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 22 फरवरी को चल रही है
7. 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस 22 फरवरी को चल रही है
ये हैं Cancel की गई ट्रेनें
1. बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल 23 फरवरी तक दोनों तरफ से
2. 15 से 23 फरवरी तक दोनों तरफ से बरकाकाना-वाराणसी-बरकाकाना मेमू पैसेंजर स्पेशल
3. बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल दोनों तरफ से 15 से 23 तक
4. 15 से 23 फरवरी तक दोनों तरफ से बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल
5. 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस 15 से 24 फरवरी तक
6. 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस 14 से 23 फरवरी तक
7. 18311 विशाखापत्तनम-बनारस एक्सप्रेस 14, 18 और 21 फरवरी को
8. 18312 बनारस-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 15, 19 एवं 22 फरवरी को
9. 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस 15, 17, 19, 20 और 22 फरवरी को
10.18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस 16 से 18 और 20, 21 और 23 फरवरी को
11. 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस 14-17 एवं 19 से 23 फरवरी तक
12. 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस 15 से 18 एवं 20 से 24 फरवरी को