न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आगामी दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के त्योहारों को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पाटलिपुत्र और छपरा के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया हैं. त्योहारों के समय ट्रेनों में भारी भीड़ और टिकट की समस्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी.
स्पेशल ट्रेन का संचालन 9 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) सरस्वती चंद्र ने यह जानकारी दी है कि पाटलिपुत्र-छपरा स्पेशल ट्रेन (05297/05298) का परिचालन 9 अक्टूबर, 2024 से 31 दिसंबर, 2024 तक प्रतिदिन किया जाएगा. इस ट्रेन का संचालन पाटलिपुत्र-दरभंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस के रैक से किया जाएगा.
टाइम शेड्यूल:
- गाड़ी संख्या 05297: पाटलिपुत्र-छपरा स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन सुबह 08:15 बजे पाटलिपुत्र से प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 10:50 बजे छपरा पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 05298: छपरा-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन दोपहर 3:20 बजे छपरा से प्रस्थान करेगी और 17:55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.
स्टेशन जहां रुकेगी स्पेशल ट्रेन:
अप और डाउन दोनों दिशा में यह स्पेशल ट्रेन दीघाब्रिज हाल्ट, भरपुरा पहलेजा घाट, परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, दीघवारा, अवतारनगर, बड़ागोपाल, गोल्डेनगंज और छपरा कचहरी स्टेशनों पर रुकेगी.
यात्रियों को मिलेगी राहत
त्योहारी सीजन के दौरान लाखों लोग अपने घरों की यात्रा करते है, जिस कारण ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होती हैं. इस स्पेशल ट्रेन के संचालन से पाटलिपुत्र और छपरा के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी और वह बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.
रेलवे का यह कदम यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, खासकर पर्व-त्योहार के दौरान जब ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल हो जाता हैं.